सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने मोह लिया मन
शिक्षा विभाग ने दामला के श्यामा पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नेपाल सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर, मेयर...
शिक्षा विभाग ने दामला के श्यामा पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नेपाल सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर, मेयर सुमन बहमणी मौजूद रहे। विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंघल व मुकेश कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी विभिन्न सांस्कृतिक इवेंट्स में खंंड स्तर पर विजयी होकर आये हैं, वे जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित करवाई जा रही है। पांचवी से आठवीं एवं नौवीं से बारहवीं। इस कार्यक्रम में एक हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संजय कांबोज, डॉ़ उमेश प्रताप वत्स, सोहनलाल, मीना कांबोज, निशा रानी, रजनी कांबोज, संजीव कुमार, कपिल देव शर्मा, कंवलजीत, रामनिवास गर्ग एवं शशि भाटला डायरेक्टर मुकुंद संस्थान, डॉ एसके गर्ग डायरेक्टर जेएमआइटी, डॉ़ विवेक शर्मा डायरेक्टर जेएमआइईटीआई, डॉ़ अनिल बुद्धिराजा प्रधानाचार्य पोलिटेक्निक दामला, ज्योति नागपाल, मनीषा सेसन प्रधानाचार्या श्यामा पब्लिक स्कूल दामला मौजूद रहे।

