Student Suicide Case : सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए जांच : राजबीर फरटिया
Student's suicide case should be investigated by CBI or sitting judge of HC : Rajbir Fartia
भिवानी, 3 जनवरी (हप्र) : सिंघानी गांव के कॉलेज की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा द्वारा आत्महत्या (Student Suicide Case) किए जाने के मामले में भाजपा नेताओं द्वारा घेरे जा रहे लोहारू से कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटिया ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा । फरटिया ने मांग की कि इस आत्महत्या मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि वास्तविकता जनता के सामने आ सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में न ही भाजपा को तथा न ही उनकी पाटी कांग्रेस के नेताओं को राजनीति करनी चाहिए।
Student Suicide Case : उच्चस्तरीय जांच की मांग
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि छात्रा की आत्महत्या को लेकर उन्हें गहरा दुख है और वह छात्रा उनकी बेटी की तरह थी। जिस छात्रा ने आत्महत्या की है, उसका कारण कॉलेज द्वारा फीस मांगा जाना नहीं है। ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल व पीडि़ता के मोबाइल की भी जांच करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आठ सितंबर 2022 को इस बेटी ने कॉलेज में दाखिला लिया था। उस समय सिर्फ 11 हजार रूपये परिवार की तरफ से जमा करवाए गए थे। उसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बेटी के रिकॉर्ड में यह लिख दिया गया था कि उसकी आगे की फीस माफ है। ऐसे में यह मामला फीस से जुड़ा नहीं है ऐसे में राजनीतिकवश मेरा नाम घसीटा जा रहा है। अभी तक मुझे किसी जांच एजेंसी ने नहीं बुलाया था। आज महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मुझे बुलाया तो उन्हे भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिला।
Student Suicide Case : कई नेताओं ने मामला सोशल मीडिया पर उठाया
विधायक राजबीर फरटिया ने अपनी पार्टी के नेता द्वारा इस मामले को उठाए जाने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के नेता कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है। वे पार्टी के बड़े नेता हैं तथा कई बार तथ्यों को जाने बगैर टिप्पणी कर दी जाती है। ऐसे में तथ्यों को जानना चाहिए ताकि संशय न रहे।
उधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में मृतक छात्रा के गांव का दौरा कर कहा कि इस मामले में हो रही राजनीतिक निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और कोई भी दोषी बचने न पाए। साथ ही निर्दोष को भी न फंसाया जाए।
छात्रा आत्महत्या मामला (Sucide Case) : सिंघानी कॉलेज की छात्राओं-अभिवावक ने निकाला मार्च