छात्र मेहनत, आत्मविश्वास से परीक्षा देकर सफल होता है : जावा
घरौंडा, 12 जुलाई (निस)
घरौंडा स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में शनिवार को प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया,जिसमें लाइब्रेरी के 75 पाठको ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले पाठकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार द्वारा नवनियुक्त नगर पालिका पार्षद अनिल जावा, प्राध्यापक सतीश गवास्कर, प्राध्यापक पवन कुमार, स्वच्छता मोटीवेटर राजेश जोगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को लाइब्रेरी पाठकों द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लाइब्रेरियन सन्दीप लोहट ने सर्वप्रथम नवनियुक्त पार्षद अनिल जावा को बधाई दी और बताया कि नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, जहां पर दर्जनों गांव के लगभग 80से 85 युवा हरोज लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आते हैं। लाइब्रेरी में अभी तक 25 से अधिक पाठकों का विभिन्न सरकारी विभागों में चयन हो चुका है। लाइब्रेरी में पाठकों की आवश्कताओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई प्रतियोगितायं भी कराई जा रही हैं, जिससे लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले पाठकों को स्वयं का मूल्यांकन करने में सहायता होती है। आज उसी कड़ी ने प्रतियोगिता परीक्षा ली गई, जिसमें सीमा, विन्दम, अरुण, परमजीत, अंतराम, रूमा, नेहा, प्रिंस अव्वल आने पर अतिथियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्राध्यापक सतीश गवास्कर ने सभी पाठकों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाए व अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप सभी का लक्ष्य पूरी लगन व एकग्रता के साथ प्रतियोगिता की तैयारी का होना चाहिए, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य अतिथि पार्षद अनिल जावा ने लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे पाठकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में देवीलाल, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, तानिया,आशा, लक्ष्मी, रवि, ऋतु, वंदना, विशाल आदि सैकड़ों पाठक मौजूद रहे।