Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बड़ी बस चलाने के लिये विद्यार्थियों ने रोडवेज जीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

गांव माजरा के विद्यार्थियों ने बड़ी रोडवेज बस मुहैया कराने के लिए रोडवेज के जीएम के नाम ट्रैफिक मैनेजर को ज्ञापन दिया। नौजवान सभा के जिला प्रधान पवन ने बताया कि हर रोज माजरा से बरसीन व फतेहाबाद के कॉलेज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में ट्रैफिक मैनेजर को ज्ञापन देने पहुंचे गांव माजरा के विद्यार्थी।  -हप्र
Advertisement

गांव माजरा के विद्यार्थियों ने बड़ी रोडवेज बस मुहैया कराने के लिए रोडवेज के जीएम के नाम ट्रैफिक मैनेजर को ज्ञापन दिया। नौजवान सभा के जिला प्रधान पवन ने बताया कि हर रोज माजरा से बरसीन व फतेहाबाद के कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने सैकड़ों छात्र-छात्राएं आते हैं। इनमें बड़ी संख्या लड़कियों की है। बरसीन के सरकारी स्कूल में ही पढ़ने के लिए 50 से ऊपर विद्यार्थी आते हैं जिनमें से 40 के करीब लड़कियां हैं। इसके लिए सुबह के समय माजरा से मिनी बस चलती है। जिसमें पहले से ही यात्री होते हैं , जिस कारण बहुत से विद्यार्थी बस में चढ़ नहीं पाते। इसी तरह से दोपहर बाद फतेहाबाद से माजरा-भिरड़ाना का रूट पर भी मिनी बस चलती है। यह फतेहाबाद में बस स्टैंड से ही पूरी भर कर चलती है और जब गांव बरसीन में पहुंचती है तो वहां सरकारी स्कूल के कम से कम 40-50 बच्चे जिन में ज्यादातर लड़कियां होती हैं। बस में चढ़े नहीं पाते। इनमें ज्यादातर लड़कियां हाेती हैं और इन्हें बस पर लटक कर जाना पड़ता है। इसके अलावा इस बस की सर्विस भी नियमित नहीं है। विद्यार्थियों ने जीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि इस रूट पर बड़ी बस नियमित रूप से चलाई जाए। विद्यार्थियों ने चेताया कि अगर सोमवार तक सुबह-शाम दोनों समय बड़ी बसें सही नियमित रूप से नहीं आती तो विद्यार्थियों को जीएम के दफ्तर पर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर अजय, प्रेम, मनप्रीत, प्रदीप, सागर व मनदीप मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×