युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा, छपार की टीम प्रथम
चरखी दादरी में जिला युवा महोत्सव के दौरान लगातार दूसरे दिन जहां विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।
दादरी के जनता कालेज सभागार में युवा महोत्सव में हरियाणवी गीतों पर समूह नृत्य, समूह गायन, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, साइंस मेला व म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स आदि प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समूह लोक नृत्य में राजकीय पॉलिटेक्निक छपार की टीम प्रथम,आईटीआई कादमा की टीम ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह लोक गायन में सुमित व अंजू ग्रुप प्रथम, वैश्य स्कूल द्वितीय, आईटीआई महिला दादरी तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में पायल प्रथम, योगिता द्वितीय, मनदीप तृतीय स्थान पर रहा। विधायक सुनील सांगवान व उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों का हौंसला बढाते हुए सम्मानित किया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया।
