लाइब्रेरी का लाभ उठायें छात्र : सुरभि गर्ग
राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर डॉ. एस आर रंगानाथन को दी श्रद्धांजलि
स्वामी विवेकानंद जिला पुस्तकालय कैथल ने भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस आर रंगानाथन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद कैथल की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गवर्नमेंट कॉलेज कैथल की उप-प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता अरोड़ा ने की। जिला पुस्तकालय कैथल के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सदस्यों और वरिष्ठ सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
पुस्तकालय के जूनियर लाइब्रेरियन अंकुर, लाइब्रेरी कीपर संतोष कुमारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर रीना शर्मा, क्लर्क नीतीश, रेस्टोरर मनीषा शर्मा, रोहित सैनी, अजय और कर्ण सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय रूप से योगदान दिया। मंच का संचालन पुस्तकालय के इंटर्न सुमित और अमन ने कुशलतापूर्वक किया। जिला पुस्तकालय कैथल के लगभग 300 छात्रों ने इस समारोह में भाग लिया।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नायब सरकार गांव गांव लाइब्रेरी खोल रही है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वे ज्यादा से ज्यादा इन लाइब्रेरियों को लाभ उठाए। कार्यक्रम में आधुनिक युग में पुस्तकालयों की प्रासंगिकता, ज्ञान को बढ़ावा देने में पुस्तकाध्यक्षों की भूमिका और डॉ. रंगानाथन की विरासत पर भाषण व परिचर्चा हुई।
कार्यक्रम का समापन जूनियर लाइब्रेरियन अंकुर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधे देकर सम्मानित किया गया।