सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों ने कराटे में जीते पदक
पंजाब के सेंट फ्रांसिस स्कूल बटाला में 23 अगस्त को सीआईएससीई के अंतर्गत रीजनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट थॉमस विद्यालय जगाधरी के 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल डाॅ. चंदना लाल ने बताया कि 8 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में जीत दर्ज की। 7वीं के विहान ठाकुर, 10वीं की वैनिश्का, 8वीं की अमानी और 9वी के गुरुसाहब ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त छठी की अंजलि और वंशिका, 9वीं की नव्या और कक्षा 7वीं के अयान जोशी ने रजत पदक प्राप्त किय। 9वीं की अनुरीत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता विहान, वैनिश्का, अमानी और गुरु साहब का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 से 20 सितंबर तक बैंगलोर में होगी। प्रधानाचार्या डाॅ. चंदना लाल ने सभी विजेताओं के साथ-साथ कराटे विभाग की अध्यक्षा श्वेता को भी बधाई दी।