ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्काउट एंड गाइड कैंप में पहुंचे ओएसडीएवी स्कूल के विद्यार्थी

कैथल, 22 मई (हप्र)  ओएसडीएवी स्कूल के छात्रों ने स्काउट एंड गाइड कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने तारा देवी शिमला में आयोजित चार दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप में भाग लिया। शिविर में हरियाणा राज्य के विभिन्न सरकारी...
कैथल के ओएसडीएवी स्कूल में प्रधानाचार्या के साथ स्काउट एवं गाइड्स। -हप्र
Advertisement
कैथल, 22 मई (हप्र) 

ओएसडीएवी स्कूल के छात्रों ने स्काउट एंड गाइड कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने तारा देवी शिमला में आयोजित चार दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप में भाग लिया। शिविर में हरियाणा राज्य के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 100 छात्रों ने तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यालय के हविष, दुर्गेश कुशाग्र, कनिष्क, अरमान, चिन्मय, गौरांश, कृष व अभिषेक ने स्काउट एंड गाइड शिविर में तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा में एक-दूसरे की सहायता करना, पहाड़ों के दुर्गम रास्तों को पार करना, विभिन्न प्रकार की गांठों द्वारा पुल निर्माण करना, स्काउट नियम, स्काउट प्रतिज्ञा आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्काउट गाइड के विद्यालय पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू तलवाड़ ने स्काउट गाइडों का मनोबल बढ़ाया।

Advertisement

Advertisement