Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जैन सीनियर मॉडल स्कूल के छात्र सम्मानित

Students of Jain Senior Model School honored in state level competition
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
logo
Advertisement

अम्बाला शहर, 14 जून (हप्र) : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम करनाल में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यह समारोह हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी, आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा तथा बाल कल्याण समिति की महासचिव सुषमा गुप्ता उपस्थित रहीं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Advertisement

समारोह में शामिल रहे अंबाला के एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल के छात्र, जिन्होंने ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हरनीत कौर और युवराज ने अपनी अपनी श्रेणियों में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 3100-3100 की नकद पुरस्कार राशि प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि उनके मार्गदर्शक मोहन धीमान और अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, प्रबंधन समिति के सलाहकार श्रीकांत जैन, चेयरमैन मनदीप जैन, प्रबंधक पीयूष जैन तथा प्राचार्या डॉ रेनू गेहलावत ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement
×