भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हिंदू गर्ल्स कालेज की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पिछले साल 19 अक्तूबर को हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला स्तर पर आयोजन किया गया था। इसमें कॉलेज की संस्कृत विभाग की तीन छात्राओं...
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिकतम अंक लेने वाली हिंदू गर्ल्स कालेज जगाधरी की छात्रा को सम्मानित करती प्रिंसिपल। -हप्र
Advertisement
पिछले साल 19 अक्तूबर को हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला स्तर पर आयोजन किया गया था। इसमें कॉलेज की संस्कृत विभाग की तीन छात्राओं ने राज्य स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्या मोनिका खुराना, इस्सर, ईश्वर सांगवान, रतनसेन शर्मा द्वारा कुमारी अमीषा को प्रथम पुरस्कार और साथ में 1000 रुपये नकद राशि, कुमारी रजनी को द्वितीय पुरस्कार 700 रुपये नकद राशि, कुमारी सिया को तृतीय पुरस्कार 500 रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही इन तीनों छात्राओं को पदक, ज्ञानवर्धक पुस्तकों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement