एचजीएम विद्यालय होडल के विद्यार्थियों का कैंप में से वापस आने पर किया स्वागत
होडल, 17 जून (निस) : दार्जिलिंग में आयोजित कैंप में भाग लेने वाले एचजीएम स्कूल होडल की छात्राओं व टीम लीडर का एचजीएम स्कूल प्रांगण में पधारने पर मंगलवार को स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल करतार सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर जीतपाल, पीतांब, हरकेश ने मिलकर भव्य स्वागत किया व बधाई दी। एचजीएम स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानचंद ने बताया कि भारत स्काउट गाइड का नेशनल कैंप दार्जिलिंग में लगाया गया था।
वहां हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए एचजीएम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्काउट टीम में भाग लिया था। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में दार्जिलिंग में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय यूथ डेवलपमेंट सेमिनार में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पलवल जिले की टीम को खंड शिक्षा अधिकारी होडल जगत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
विद्यालय एचजीएम पब्लिक स्कूल ने हरियाणा का पूरे दार्जिलिंग में और अन्य राज्यों से आए प्रति भोगियों को सामने बहुत शानदार प्रस्तुति पेश की और वहां के जो प्रोग्राम के मुख्य अतिथि व सभी अधिकारियों ने हरियाणा राज्य की प्रशंसा की वह बच्चों को सबसे बेहतर प्रदर्शन करने पर सर्टिफिकेट दिए गए व सम्मानित किया गया। यह शिविर 11 से 15 जून तक आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान योगिता, अनु, प्रेरणा, हन्नु, वंदना, रश्मि तथा भूमि रेंजर्स टीम लीडर रजनी, नेतराम के नेतृत्व में हरियाणा स्काउटिंग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व हरियाणवी संस्कृति के बारे में अन्य राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।तथा ज्यादा से ज्यादा यूथ को स्काउटिंग में जोड़ने व लीडरशिप के गुणों को अधिक प्रभावी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया ।