राजकीय विद्यालय बेलरखा में विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
विशेष नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। अध्यापक प्रदीप जगलान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के...
नरवाना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में नशा मुक्ति की शपथ लेते विद्यार्थी। -निस
Advertisement
विशेष नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। अध्यापक प्रदीप जगलान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा। प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी नशा मुक्त बनाने में सहयोग दें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अध्यापकों ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे कभी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालय परिसर में 'नशा छोड़ो, जीवन संवारो' जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
Advertisement
Advertisement
