मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘क्वांटम युग की संभावनाएं एवं चुनौतियां’ पर विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुशील कुमार रहे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने...
कैथल राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रमाण पत्र वितरित करते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुशील कुमार रहे।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग संभावनाएं एवं चुनौतियां है, जिस पर जिले के विद्यार्थियों ने पहले ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रस्तुति दी हैं। इस प्रकार की विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं छात्रों के कौशल में निखार आता है।

Advertisement

जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुशील कुमार ने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी में छात्रों ने वैज्ञानिक सिद्धांतों, भविष्य की संभावनाओं तथा मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को रोचक उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया है। मंच संचालन रूपा शर्मा कन्या स्कूल पाई ने किया। निर्णायक मंडल में इंदु पीजीटी फिजिक्स कन्या स्कूल सीवन एवं सारिका पीजीटी फिजिक्स कन्या स्कूल कैथल रहे।

स्कूल के डायरेक्टर लाभ सिंह लैलर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ कैथल का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर गोपाल सेवानिवृत्त अध्यापक, रिशु कंसल पीजीटी केमेस्ट्री कैथल, कुसुम लता पीजीटी केमेस्ट्री बलवंती एवं दिनेश कुमार विज्ञान अध्यापक का सराहनीय सहयोग रहा।

सीवन की छात्रा अनीता रही प्रथम

जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुशील कुमार ने बताया कि जिला विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम और द्वितीय रहने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय संगोष्ठी में भाग लेंगे, जो कि सितंबर मास में एससीईआरटी गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम अनीता कक्षा दसवीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन, द्वितीय आदित्य कक्षा नौवीं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद, तृतीय तमन्ना कक्षा दसवीं राजकीय कन्या हाई स्कूल बालू रहे।

Advertisement