वैन की सुविधा बंद होने से तीन गांवों के विद्यार्थी पहुंचे शिक्षा कार्यालय
गुंजन कैहरबा/निसइन्द्री, 30 जून
उपमंडल के गांव हिनौरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले गांव छपरियां, धानोखेड़ी व शेखपुरा के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचे और स्कूल पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण आ रही दिक्कतों पर नाराजगी जताई।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ चर्चा की और उन्हें ग्रीष्मावकाश के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। समस्या के बारे में बीईओ ने हिनौरी स्कूल के प्रिंसिपल से सभी बात की। गांव धानोखेड़ी व शेखपुरा में प्राथमिक पाठशालाएं हैं। पांचवीं के बाद अधिकतर विद्यार्थी हिनौरी के राजकीय स्कूल में पढऩे जाते हैं।
गांव छपरियां में राजकीय माध्यमिक स्कूल है। इसलिए यहां के विद्यार्थी आठवीं कक्षा के बाद हिनौरी के स्कूल में जाते हैं। इस सत्र में वाहन की सुविधा नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि गत सत्र में वैन की सुविधा होने के कारण बच्चों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन इस बार स्कूल द्वारा वैन की सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है।
अभिभावकों ने बताया कि तीनों गांवों से हिनौरी स्कूल में जाना लड़कियों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी मुश्किलों से भरा है। कुछ शरारती किस्म के व्यक्ति रास्ते में खड़े हो जाते हैं, जिससे छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
छुट्टियों के बाद विद्यार्थियों को मिलेगी वैन की सुविधा: धर्मपाल
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने कहा कि बच्चों को वैन की सुविधा प्रदान करने में बच्चों की संख्या का पता होना जरूरी होता है। ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों की संख्या लेकर वैन की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। जहां तक छात्राओं की सुरक्षा का सवाल है, वे स्वयं भी स्कूल लगने और स्कूल की छुट्टी के दौरान मुआयना करेंगे। छात्राओं की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।