जेएमआईईटीआई काॅलेज में छात्रों ने किया योग
रादौर के जेएमआईईटीआई काॅलेज में चल रहे स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने प्रात:कालीन योग सत्र में हिस्सा लिया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना रहा। योग अभ्यास के बाद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शैक्षणिक कक्षाओं का आयोजन किया गया। इनमें उन्हें संस्थान की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम की रूपरेखा और आगामी अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मेधा की अध्यक्षता में छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु पर्सनैलिटी डेवलपमेंट गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इनमें टीम वर्क, कम्युनिकेशन स्किल्स और लीडरशिप जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं और उन्हें संस्थान के साथ आत्मीय रूप से जोड़ते हैं।