शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि बने स्टूडेंट, अपनी भूमिका और जिम्मेदारी का पढ़ा पाठ
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 17 जून
किंगफिशर में आज जिला के शहरी निकायों के निर्वाचित जनप्रतिधियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चारों स्थानीय निकायों नगर निगम अम्बाला, नगर परिषद् अम्बाला सदर, नगर पालिका बराड़ा व नारायणगढ़ के प्रतिनिधि स्टूडेंट की भूमिका में रहे जिन्हें उनकी जिम्मेवारी एवं भूमिका आदि को लेकर पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोनीत पार्षदों को नहीं बुलाए जाने पर काफी चर्चाएं हैं। निर्धारित समय पर पहुंचे सदस्यों को उस समय मायूसी का सामना करना पड़ा तक काफी देर के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बाला नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा ने की। नगर निगम अम्बाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत जांगड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक व नोडल अधिकारी रहे जबकि प्रो. केके पांडे और पूर्व आईएएस एसएन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उक्त चारों निकायों के मेयर, प्रधान व पार्षदगण, सदस्य इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के उपस्थित रहे।
मीटिंग में ब्ााढ़ िनयंत्रण व पर्यावरण प्रदूषण पर की चर्चा
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी पार्षदगणों को नगर पालिका ईएलएस की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के लिये नेतृत्व गुणों, नैतिक आधार की पहचान बारे, नगर पालिका सेवाओं के कुशल और न्याय संगत विरतण को बढ़ावा देने बारे बताना रहा। साथ ही इस मीटिंग में जल ग्रहण प्रबंधक, बाढ़ नियंत्रण, स्वच्छ वायु और प्रदूषण बारे चर्चा की गई। कार्यक्रम समापन होने उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को कार्यकम भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मेयर शैलजा की मानें तो बरसाती सीजन को देखते हुये इस प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों के लिये काफी लाभदायी साबित होगा। इसके माध्यम से उनको जनता से जुड़ने व उनके कार्यों को बेहतर ढंग से करने का विजन प्राप्त होगा।