छात्रा यशिका का हुआ एमएनएस में चयन, सम्मानित
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा यशिका पुत्री कमर सिंह का चयन प्रतिष्ठित मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में हुआ है। छात्रा यशिका को ऑर्मी नर्सिंग कॉलेज (आर एंड आर) में चार वर्षीय प्रशिक्षण के लिए प्रवेश मिला है।...
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समारोह में छात्रा यशिका को सम्मानित करते हुए स्टॉफ सदस्य।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा यशिका पुत्री कमर सिंह का चयन प्रतिष्ठित मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में हुआ है। छात्रा यशिका को ऑर्मी नर्सिंग कॉलेज (आर एंड आर) में चार वर्षीय प्रशिक्षण के लिए प्रवेश मिला है।
इस उपलब्धि पर राज इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन सभी चमकते सितारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सत्र 2025 के लिए सरकारी एमबीबीएस सीटों के साथ-साथ प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेजों और रक्षा चिकित्सा विभाग में प्रवेश पाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमन्त सैनी और प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने शुभकामनाएं दी और उन्हें टैब और उपहार देकर पुरस्कृत किया।Advertisement
Advertisement
×