प्रतियोगिता में छात्रा तनीशा रही अव्वल
जगाधरी, 2 जून (हप्र)
हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में 14 हरियाणा बटालियन, एनसीसी यमुनानगर के तत्वावधान में तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन निधि सैनी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कैडेट्स द्वारा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से तम्बाकू निषेध के लिए प्रेरित किया गया। कालेज प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। यह तम्बाकू के सेवन से हानिकारक प्रभावों के विषय में जागरूकता बढ़ाने तथा तम्बाकू की खपत को कम करने वाली नीतियों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। कैडेट्स ने भाषण प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार रखते हुए यह शपथ ली कि वह अपने आस-पास लोगों को तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। कॉलेज के अध्यक्ष राकेश मोहन ने तम्बाकू निषेध दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कैडेट तनीशा एवं द्वितीय पुरस्कार कैडेट मनप्रीत ने प्राप्त किया। प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना एवं कैप्टन निधि सैनी ने विजेता कैडेट्स को बधाई दी।