रोडवेज की चलती बस से गिरकर विद्यार्थी की मौत
गांव क्योड़क के पास रोडवेज बस से उतरते समय सड़क पर गिरने से 17 साल के एनआईआईएम विवि में प्रथम वर्ष के छात्र की मौत हो गई। पट्टी अफगान निवासी राजा जागलान ने बताया कि उसके दोस्त तरसेम राठौड़ का बेटा वंश राठौड़ ने इस सत्र में ही एनआईआईएम विवि में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में दाखिला लिया था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहने हैं। जबकि उसके पिता फोटोग्राफर है। गांव क्योड़क के पास वंश राठौड़ ने विवि के पास ही बस चालक को बस रोकने की प्रार्थना की। चालक ने बस की गति धीमी तो की लेकिन इसे पूरी तरह से रोका नहीं। बताया गया है कि उतरने के चक्कर में वह बस से गिर गया और सड़क पर गिरने से मौत हो गई। सदर थाना एसएचओ सनेश कुमार ने बताया कि हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर रोडवेज बस से गिरने से किशोर की मौत होने की सूचना मिली थी। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है।