वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत
पानीपत, 24 मई (हप्र) पानीपत में शनिवार को वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद छात्रा के शव को...
पानीपत, 24 मई (हप्र)
पानीपत में शनिवार को वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। इस बारे में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें दोपहर को सूचना मिली थी कि राजनगर के पास रेलवे लाइन पर एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को काबू करने के बाद उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। वहीं, मृतका की शिनाख्त अनु निवासी राजनगर के रूप में हुई। मृतका की शिनाख्त होने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को दिए गये ब्यानों में परिजनों ने बताया कि अनु किशनपुरा के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।

