डाक कांवड़ियों की सुरक्षा और निर्बाध रास्ते के लिए पुख्ता प्रबंध
हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर आने वाले दूसरे जिला वाले ज्यादातर कावंडियां तो पानीपत जिला को पार करके आगे जा चुके है। वहीं पानीपत पुलिस ने अब सोमवार आज से डाक कांवडियों की सुरक्षा व निर्बाध रास्ता उपलब्ध करवाने को लेकर सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। जिला में कांवडियों की सबसे ज्यादा भीड यमुना पुल से लेकर गांव छाजपुर तक होती है। छाजपुर से रोहतक व भिवानी जाने वाले कांवडियां तो चौटाला रोड से होकर और जींद व हिसार आदि जिलों में जाने वाले कांवडियां सनौली रोड से पानीपत शहर से होते हुए जाते है। कुछ कांवडियां नये बने नेशनल हाईवे 709 एडी से होकर गांव सिवाह बाईपास से होकर और समालखा साईड वाले कांवडियां जलालपुर मोड से मुडकर गांव जलालपुर व बापौली होते हुए जाते है। यमुना पुल से लेकर गांव छाजपुर तक का एरिया सनौली खुर्द थाना का पडता है और सनौली थाना प्रभारी एसआई संदीप कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ कांवडियों की सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ है। डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान व डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी भी इस एरिया का निरंतर दौरा कर रहे है। वहीं सनौली थाना प्रभारी संदीप कुमार ने सोमवार को डाक कांवडियों के लिये हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गांव रामडा आर, तामशाबाद टोल, रिशपुर व जलालपुर मोड आदि स्थानों पर जो भी कट थे,उनको शिवरात्रि तक बंद करवा दिया गया है। बंद करवाये गये कटों पर सिर्फ पैदल जाने वालो का ही रास्ता छोडा गया है।