जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध, किसानों की फसलों की होगी भरपाई : सुनील सांगवान
चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जल निकासी के लिए जहां विभिन्न विभागों द्वारा पुख्ता प्रबंध किए हैं और लगातार पानी निकाला जा रहा है । वहीं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालें। ताकि आगामी रबी फसलों की बिजाई समय पर हो सके। वहीं विधायक ने आश्वासन दिया कि बारिश से खराब फसलों की भरपाई करवाई जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है।
विधायक के निवास पर कई गांवों की पंचायतें पहुंचीं और जलभराव क्षेत्रों में जल्द पानी निकासी की मांग उठाई। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि जल्द पानी निकल जाएगा तो रबी फसलों की बिजाई हो जाएगी। विधायक सुनील सांगवान ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा मोटरें लगाकर पानी की निकासी जल्द करें। वहीं कहा कि बारिश से फसलों के खराबे की भरपाई ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से करवाई जाएगी। इस बारे संबंधित अधिकारियों को तय समय में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने की बात कही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी किसानों की खराब फसलों की भरपाई करने बारे घोषणा कर चुके हैं। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने जन समस्याएं सुनी और समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।