ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लोकतंत्र मजबूत होने से कार्यों में आएगी निरंतरता : कुलदीप बिश्नोई

Strengthening of democracy will bring continuity in work: Kuldeep Bishnoi
हिसार में सोमवार को संगोष्ठी को संबोधित करते भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 26 मई (हप्र) : भिवानी व हिसार से सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी और ज्यादा सुदृढ़ होगी।

लोकतंत्र मजबूत करने के लिये लिये अहम निर्णय: पूर्व सांसद

वे सोमवार को पनिहार फार्म पर नलवा हलके में एक देश-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिससे हमारा देश वैश्विक मंचों पर और ज्यादा मजबूत हुआ है। वन नेशन-वन इलेक्शन भी बहुत ही भारत जैसे अनेकता में एकता के संदेश को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा निर्णय साबित होगा।

Advertisement

एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा ओर सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी। बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रूक जाती हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता सुनिश्चित होगी। इस दौरान जिला प्रधान आशा खेदड़, मेयर प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष भूप खिचड़, बलजीत फोगाट आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement
Tags :
Kuldeep Bishnoiकुलदीप बिश्नोईलोकतंत्र मजबूत