चहुंमुखी विकास के लिए आधारभूत ढांचे की मजबूती पहली प्राथमिकता : बेदी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना में विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। चहुंमुखी विकास के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसी दिशा में वर्तमान सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण, बिजली, पेयजल और सीवरेज व्यवस्था जैसी आधारभूत परियोजनाओं पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है, जिसका लाभ निकट भविष्य में नरवाना सहित अन्य क्षेत्रों को भी समान रूप से मिलेगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को नरवाना के वार्ड 13 में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नरवाना शहर में कुल 9 गलियों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें वार्ड नंबर 6 की 6 गलियां, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 की एक-एक गली शामिल है। इन गलियों के निर्माण पर करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि इनमें वार्ड नंबर 6 की सीसी से बनने वाली गली नंबर 2 का शिलान्यास भी शामिल है, जिस पर 28 लाख 58 हजार रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नरवाना शहर के साथ-साथ हलके के प्रत्येक गांव की विकास परियोजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। इनमें नरवाना बस अड्डा, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, नागरिक अस्पताल के नए भवनों का निर्माण तथा हिसार रोड रेलवे फाटक पर पुल निर्माण कार्य शामिल है। इनमें से कुछ परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है, जबकि शेष पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा नरवाना से धनोरी ड्रेन तक सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी अंतिम चरण में है।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा, डीएमसी सुरेंद्र दुहन, नगर परिषद के ईओ रविंद्र कोहाड़, विशाल मिर्धा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश थुआ, भीम दनौदा, तेजपाल शर्मा, नगर पार्षद सतीश कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप मोर, शशिकांत शर्मा, विनय मित्तल, अमित धरोदी, अमनदीप गुप्ता, रघुवीर कलौदा, विनोद रायका, सुरेश पांचाल, रणधीर कश्यप, पूनम शर्मा, सुशील शास्त्री, सतीश सूरजाखेड़ा, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, जसवीर नैन मौजूद रहे।
