गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का मजबूत होना क्षेत्र के विकास की पहली शर्त : बाजीगर
गुहला चीका में 4 सड़कों व एक सब हेल्थ सेंटर का शिलान्यास
गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बृहस्पतिवार को एक साथ 4 सड़कों की मरम्मत व कम्हेड़ी में सब हेल्थ सेंटर का शिलान्यास किया। सबसे पहले पूर्व विधायक बाजीगर ने गांव बुबकपुर से दाबा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क की मरम्मत पर 1.16 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। इसके बाद खुशहाल माजरा सदरेहड़ी रोड़ की मरम्मत का काम शुरू करवाया। इस पर 48 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा पूर्व विधायक ने अजीमगढ़ से समाना रोड की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया। इस पर 44 लाख रुपये खर्च होंगे। साथ ही कम्हेड़ी से छन्ना अग्रियां सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू किया गया। इस पर 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पूर्व विधायक बाजीगर ने गांव कम्हेड़ी में 55 लाख 50 हजार रुपये से बनने वाले सब हेल्थ सेंटर का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को गांव की चौखट तक पहुंचाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। बाजीगर ने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का मजबूत होना हर क्षेत्र के विकास की पहली शर्त है और इस सेंटर के बनने से लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर हरजोत सिंह, सरपंच जसपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरजंट सिंह, कर्मजीत सिंह, चांदी राम सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

