बहादुरगढ़ में वार्ड 11 के छोटूराम नगर में 4 करोड़ की लागत से बनेंगी गलियां
बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून ने सोमवार को वार्ड 11 के छोटूराम नगर में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। विधायक राजेश जून ने नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, वार्ड-11 पार्षद अशोक शर्मा, भाजपा नेता दिनेश कौशिक व अन्य गणमान्यजनों की मौजूदगी में नारियल फोडक़र गलियों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा की नायब सरकार में बहादुरगढ़ विधानसभा का तेज गति से विकास करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि करीब 4 करोड़ की लागत से वार्ड -11 के छोटूराम नगर में गलियां बनेगी जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक राजेश जून ने बताया कि छोटूराम नगर में गलियां बनवाने के लिए कॉलोनी के लोगों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी और आज गलियों का निर्माण कार्य शुरू कराकर उनकी यह मांग पूरी कर दी गई है। विधायक राजेश जून ने बताया कि गलियों का निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर पार्षद प्रवीन कुमार, भीम सिंह प्रणामी, रमेश राठी, दिनेश शेखावत सहित काफी वार्डवासी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक राजेश जून ने किया गोल्ड मेडल विजेता रोहित मान का सम्मान