मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुलाब नगर में 10.20 लाख से बनेगी गलियां व नालियां

मेयर सुमन बहमनी व पार्षद रीना रस्तोगी ने किया ​शिलान्यास
जगाधरी के गुलाब नगर में गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का करतीं मेयर सुमन बहमनी व अन्य।  -हप्र
Advertisement
गुलाब नगर में 10.20 लाख रुपये से गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को मेयर सुमन बहमनी ने वार्ड पार्षद रीना रस्तोगी के साथ गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अभियंता शाखा के अ​धिकारियों को निर्धारित समय अवधि में सभी गलियों का निर्माण करने के निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि गुलाब नगर में आकाश के घर से रामकुमार के घर तक गली व नालियां, कर्मपाल के घर से पाबनी रोड तक व गुरु रविदास मंदिर से प्रभु दयाल के घर तक नालियों का निर्माण किया जाएगा। इन विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों व पार्षद रीना रस्तोगी ने उन्हें अवगत कराया था। जिसके बाद निगम द्वारा इन विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार ​किए गए। टेंडर अलॉट होने के बाद अब इन विकास कार्यों का निर्माण शुरू कराया गया है। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल निर्माण कार्य कराना नहीं, बल्कि हर वार्ड तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना है। मेयर सुमन बहमनी ने संबंधित एजेंसियों व ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे इन विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करें। मौके पर पूर्व पार्षद संजय राणा व कनिष्ठ अभियंता गगन संधू मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news