मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौक-चौराहों पर बेसहारा पशुओं का कब्जा

ऐसे कैसे पूरा होगा कैटल फ्री शहर का टारगेट
जगाधरी में सड़क पर बैठी गाय, जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। -हप्र
Advertisement

प्रशासन ने इस महीने के अंत तक क्षेत्र विशेष कर शहरी इलाके को कैटल फ्री करने का अभियान चलाया हुआ है। 31 अगस्त तक क्षेत्र को कैटल फ्री करने का टारगेट है, लेकिन मौजूदा हालात में यह लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं लग रहा है। जगह-जगह बेसहारा गौवंश घूम रहे हैं। ये चौक चौराहों पर बैठे देखें जा सकते हैं। क्षेत्र के निवासी आशीष मित्तल, प्रदीप अग्रवाल आदि का कहना है कि अभियान के बाद भी कम होने के बजाय इनकी संख्या बढ़ रही है। रात को बीच सड़क पर बैठे ये गौवंश खतरा बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि क ई पशु तो हमला करने दौड़ते हैं। अकेले जगाधरी में ही शर्मा टेंट, पंसारी बाजार, सिविल लाइन, कमेटी चौंक, पुरानी लक्कड़ मंडी, बूडिया चौक आदि क्षेत्र में गौवंश बैठा रहता है। लोगों ने इन्हें हटाने के लिए ठोस व कारगर योजना बनाने की नगर निगम प्रशासन से मांग की है। इस बारे में नगर निगम के चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर अनिल नैन का कहना है कि अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जगाधरी व यमुनानगर में दो टीमें काम कर रही हैं। उनका कहना है कि अभियान के तहत अब तक 145 गौवंश को पकड़ कर गौशाला में पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की है। नैन का कहना है कि यदि कहीं कोई पशु हो तो इसकी फोटो विद लोकेशन भेजे।

Advertisement
Advertisement