Advertisement
भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला की शुरुआत प्रात: 9 बजे पंजीकरण, गीत एवं स्वागत सत्र से हुई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी रहीं और अध्यक्षता रवि भूषण गर्ग ने की। ज्योति सैनी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए समर्पित है। इसके उपरांत जिले की रिपोर्ट विषय पर चर्चा हुई जिसमें जिले के विभिन्न मंडलों की गतिविधियों, संगठनात्मक उपलब्धियों और चुनौतियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। सत्र के मुख्य वक्ता भारत भूषण जुयाल रहे और अध्यक्षता सुभाष हजवाना ने की। संगठनात्मक विस्तार एवं बूथ पर होने वाले कार्यक्रम पर अशोक गुर्जर ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया तथा अध्यक्षता जसवंत पठानिया ने की। प्रदेश सरकार की योजनाओं पर कुलवंत बंजीगर ने विस्तार से जानकारी दी और अध्यक्षता कर्मवीर कौल ने की। इसके पश्चात कमलेश ढांडा ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और अध्यक्षता राव सुरेंद्र सिंह ने की। दोपहर बाद भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर अमरपाल राणा ने वक्तव्य दिया और अध्यक्षता देवेंद्र पांचाल ने की। कार्यशाला के अंतिम सत्र में सुरेश संधू ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसकी अध्यक्षता कुलविंदर राणा ने की। इस अवसर पर जसवंत पठानिया, सुरभि गर्ग, सुभाष हजवाना, राजपाल तंवर, मुनीश शर्मा फरल जिला महामंत्री, हिमांशु गोयल जिला मीडिया प्रभारी, मांगे राम जिंदल, शैली मुंजाल, राममेहर शर्मा कुराड़, शक्ति सौदा, जंगीर सिसला, रघुबीर फौजी, रोशन सैनी, अजय प्रताप राणा, आशा रानी, हर्ष सेठी, अवधेश किशोर राय, अशोक मित्तल, हरिचंद जांगड़ा, रविन्द्र धीमान, राजेश बिधान एडवोकेट, वीरेन्द्र बत्तरा व अक्षरा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
×