Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कथाओं से मिलता है आत्मबल, समाज को दिशा : सांसद कुमारी सैलजा

श्रीमद् नारद महापुराण कथा में शामिल हुईं, धार्मिक आयोजनों की भूमिका को कहा अहम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा अग्रवाल धर्मशाला में श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् नारद महापुराण कथा के दौरान उपस्थित भक्तों को संबोधित करती हुई। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद में रविवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कथाओं से व्यक्ति को आत्मबल प्राप्त होता है और समाज को विकास की दिशा मिलती है।

कुमारी सैलजा शनिवार को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् नारद महापुराण कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नारद मुनि की कथा हर युग में प्रासंगिक रही है। नारद मुनि को हर युग में सूचना और संवाद के वाहक के रूप में जाना गया है, और यही संवाद किसी भी युग के विकास के लिए आवश्यक होता है।

Advertisement

 ट्रस्ट के प्रधान सुनील मित्तल और महासचिव बनवारी लाल गुप्ता ने की सांसद कुमारी सैलजा से मुलाकात

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सुनील मित्तल और महासचिव बनवारी लाल गुप्ता ने कुमारी सैलजा का अभिनंदन किया। शैलजा ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ कथा व्यास कृष्ण स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।

कथा व्यास कृष्ण स्वामी जी महाराज ने भगवान विष्णु के 52 अवतारों की कथा का वर्णन करते हुए नारद मुनि की भूमिका को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नारद मुनि ने समय-समय पर देवताओं के अहंकार को दूर कर समाज कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। कथा के दौरान लाल भगवान दास और ईश्वर दयाल ने 52 अवतारों को समर्पित एक विशाल छाता भेंट किया।

सांसद कुमारी सैलजा के अलावा ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता योगेश कुमार ढींगरा, किसान नेता सत्यवीर डागर, वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल, गौरव ढींगरा, चुन्नू राजपूत, एस.एल. शर्मा, संजीव चौधरी, वंदना सिंह, मोनू ढिल्लों सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

व्यास जी का आशीर्वाद लेने वालों में प्रमुख समाजसेवी एवं किसान नेता चौधरी सत्यवीर डागर, बिलाल अहमद, पार्षद अनिल शर्मा, कांग्रेसी नेता ललित बंसल, व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान लाल बिशनचंद बंसल, जयवीर प्रजापति, मास्टर जयप्रकाश, समाजसेवी जयनारायण अग्रवाल, आढ़ती गिर्राज प्रसाद, फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मुख्य अभियंता अनिल मेहता, अनिल गर्ग और राहुल गर्ग प्रमुख रहे।

बाढ़ की स्थिति गंभीर, सरकार तुरंत मदद करे : कुमारी सैलजा

Advertisement
×