Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाखड़ा नहर का पानी रोकना भाजपा सरकार की लापरवाही : देवेंद्र हंस

सीवन, 3 मई (निस) हलका विधायक देवेंद्र हंस ने भाखड़ा नहर का पानी पंजाब द्वारा रोके जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की यह नीति सरासर गलत है और इससे हरियाणा के किसानों को गहरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीवन, 3 मई (निस)

हलका विधायक देवेंद्र हंस ने भाखड़ा नहर का पानी पंजाब द्वारा रोके जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की यह नीति सरासर गलत है और इससे हरियाणा के किसानों को गहरी क्षति हो रही है। भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के बीच पानी को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई। आज हरियाणा के हिस्से का पानी तक नहीं मिल रहा और इसके पीछे भाजपा सरकार की लापरवाही भी जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा की पकड़ कमजोर की गई। आज उस बोर्ड में कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है, जो हरियाणा की बात मजबूती से रख सके। इसका खमियाजा प्रदेश के किसान भुगत रहे हैं, जिन्हें खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी तक नहीं मिल रहा। देवेंद्र हंस ने कहा कि यह केवल राजनीति का नहीं, बल्कि पानी और जीवन का मामला है। पंजाब को समझना चाहिए कि हरियाणा भी उसका भाई है, और भाईचारे का संबंध तब मजबूत होता है जब हक और जरूरत का सम्मान किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×