ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली के हारे हुए सीएम के इशारे पर हरियाणा के पानी को रोकना गलत : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह

Stopping Haryana's water at the behest of the defeated Delhi CM is wrong - MP Dharamveer
सांसद चौ. धर्मवीर अटेली में शनिवार को कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय पर समस्याएं सुनते हुए।-निस
Advertisement

मंडी अटेली, 3 मई (निस) : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार की ओर से भाखड़ा डैम पर सिक्योरिटी लगाकर हरियाणा का पानी रोकना सरासर गलत है। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि फेडरल समझौते में पंजाब द्वारा पानी को रोकना, दिल्ली के हारे हुए मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है। अब समय आ गया है कि पानी का विषय केंद्र के अधीन होना चाहिए। जिस प्रकार हवा, पानी प्रकृति के अनुरूप होता है, इनको अपने प्रवाह के अनुसार चलने देना चाहिए। पानी के विवादों को खत्म करने के लिए संसद में दो बार सर्वसम्मति बनी है कि यह विषय केंद्र के पास हो।

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह आरती राव के कार्यालय पर पहुंचे

सांसद शनिवार को अटेली स्थित कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय पर नारनौल जाते समय एक घंटे के करीब ठहरे तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने का भरोसा दिया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह के पीए विकास यादव के सांसद धर्मबीर का स्वागत अभिनंदन कर केंद्र से जुड़े मसलों को संसद के समक्ष रखा।

Advertisement

जातिगत गणना में देरी पर बोले सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह-

सांसद धर्मबीर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जातिगत गणना के देरी पर कहा कि सही समय आने पर केंद्र सरकार द्वारा जातिवार गणना का निर्णय लिया है। जातिवार गणना होने से हर जाति की गणना के साथ हर व्यक्ति के पास संसाधनों की गिनती भी होगी। इससे सटीक तथ्य मिलने पर देश के विकास में गति तेज होगी। एक प्रश्न के उतर में सांसद ने कहा कि अगर अटेली क्षेत्र के लोगों द्वारा सीएसडी कैंटीन खोलने के लिए मांग पत्र आता है तो उसको सिरे चढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा नीत सरकार केंद्र में सत्ताशीन हुई है तब से प्रदेश में नेशनल हाईवे, मेडिकल सुविधा सहित दूसरे आधारभूत ढांचे की बढ़ोतरी हुई है। सांसद ने गांव बेगपुर में गत वर्ष जनसंवाद में घोषित मांग पत्र को गांव के सरपंच द्वारा रिमाइंडर लिया। इसके अलावा गांव गणियार में कूड़े के ट्रैक्टर ट्राली की मांग को भी अपने संग लेकर क्रियान्वयन करने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अशोक यादव, बेगपुर के सरपंच रणबीर, बाबुलाल मुंडिया खेड़ा, विनोद कटकई, मुकेश प्रधान, प्रदीप तिगरा, डीके धन्नौदा,राजपाल नावदी, भूपेश कटारिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज का युवा कल का नीति-निर्माता, विचारों को सही दिशा में ढालें : सांसद धर्मबीर सिंह

Advertisement
Tags :
MP Dharamveerकैबिनेट मंत्री आरती सिंह रावपंजाब हरियाणा पानी विवादपानी पर विवादसांसद धर्मबीर सिंहहरियाणा का पानी