Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बांग्लादेशी की आड़ में मुसलमानों को प्रताड़ित करना बंद करें : आफताब अहमद

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने रविवार को गुरुग्राम में बंगाल व असम के मुसलमानों को प्रताड़ित किए जाने के मामले को ज़ोरदार तरीके से उठाते हुए प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से कहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद पत्रकारों से बात करते हुए। - हप्र
Advertisement
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने रविवार को गुरुग्राम में बंगाल व असम के मुसलमानों को प्रताड़ित किए जाने के मामले को ज़ोरदार तरीके से उठाते हुए प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए प्रदेश सरकार अल्पसंख्य समुदाय के लोगों को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित कर रही है।

रोहिंग्याओं के खिलाफ चल रहा है अभियान

गृह मंत्रालय के आदेश पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है। इस कार्रवाई के तहत संदिग्ध प्रवासियों की पहचान की जा रही है और उन्हें हिरासत में लेकर होल्डिंग सेंटरों में भेजा जा रहा है, इस कार्रवाई की आड़ में अपनी आजीविका चला रहे गुरुग्राम के बंगाली मुसलमानों को निशाना बनाने की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान कर रही है, जिससे मजबूरन उन्हें अपना घर-बार छोड़ना पड़ रहा है।

Advertisement

मुसलमान परिवार कर  रहे पलायन: आफताब अहमद

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 इलाके में पश्चिम बंगाल के सैकड़ों परिवार रहते हैं, यहां करीब 500 झुग्गियों में इतने ही परिवार बसे थे। लेकिन पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद 300 से 400 परिवार पलायन कर रहे हैं, बाकी परिवार भी सामान समेटकर पश्चिम बंगाल लौटने की तैयारी में हैं,सड़कों पर ट्रक दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों का सामान लेकर उनके गृह राज्य जा रहे हैं।

विधायक आफताब  ने कहा कि गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से आए लोग रोजगार की तलाश में बरसों से रह रहे हैं। अधिकतर लोग मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं, कई परिवार पिछले 20 साल से यहां रह रहे हैं और शहर को अपना घर मानते हैं, लेकिन मौजूदा कार्रवाई ने उनकी जिंदगी में अनिश्चितता ला दी है। विधायक ने डीजीपी हरियाणा पुलिस, पुलिस कमिश्नर से बात कर मामले में उचित न्यायपूर्ण कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे मामंलों को गंभीरता से देखा जाएगा।

लंबित परियोजनाओं पर सख्त हुए विधायक आफताब अहमद

Advertisement
×