मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैंप में स्टोन क्रशर श्रमिकों का स्वास्थ्य बारे किया जागरूक

Stone crusher workers were made aware about health in the camp
चरखी दादरी के बिरही कलां क्रशर जोन में मंगलवार को कैंप में श्रमिकों को दवाइयां वितरित करते रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 25 मार्च (हप्र)

रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बिरही कलां क्रशर जोन में मंगलवार को टीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियान के दौरान कैंप का आयोजन किया गया। रेडक्रास सचिव बलवान की सहित टीम सदस्यों ने क्रशर में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी दी और टीबी से बचाव बारे जागरूक किया गया। साथ ही श्रमिकों को दवाइयां भी वितरित की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बीमारी की रोकथाम में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर रविंद्र सांगवान, स्वास्थ्य विशेषज्ञ दलबीर सिंह, प्रधान मुकेश सांगवान, पूर्व प्रधान मुख्तार, जयभगवान, पूर्व सरपंच लीलू, धर्मेंद्र सांगवान, परमेश मेहला, आशीष व विनय इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
awaresscampHEALTHStone crusher workersTB awareness and vigilance campaignटीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियानरेडक्रॉस सोसाइटी