देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम की अगुवाई में उठाये जा रहे कदम : कमलेश ढांडा
भारतीय जनता पार्टी जिला कैथल के प्रशिक्षण विभाग द्वारा कलायत स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। विधानसभा स्तरीय इस कार्यशाला के संयोजन की कमान पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के हाथ रही। अध्यक्षता विधानसभा के सभी चार मंडलों के अध्यक्ष राजीव राजपूत, नरेंद्र जुलानी खेड़ा, सुशील पांचाल व अनिल मलिक नेे संयुक्त रूप से की। विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर खुद पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, डीएनटी वाइस चेयरमैन जसवंत पठानिया, स्वदेशी जागरण मंच के प्रमुख तारा चन्द, जिला आईटी प्रमुख रवींद्र धीमान और संघ शताब्दी वर्ष विषय पर यशवीर सिंह ने विचार रखेे। कमलेश ढांडा ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। डीएनटी वाइस चेयरमैन जसवंत पठानिया ने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राणा, डा. प्रीतम कौलेखां, मेनपाल राणा, धर्मपाल धीमान, वीरेंद्र राणा, राजकिशन काका राणा, रमेश ढूंढवा, सचिन शर्मा, भगवान दास बंसल, पार्षद रेणू धानियां, प्रीत जगदेव, प्रदीप राणा, महीपाल पंवार, संजय सिंगला और अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।