माइलस्टोन स्कूल में स्टैम कार्यशाला आयोजित
कैथल (हप्र) : द माइलस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में जिला स्तरीय स्टैम (साइंस, टैक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स) कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य अतुल शर्मा एवं ब्लॉक प्रभारिका पूनम वशिष्ठ के निर्देश अनुसार स्टैम कार्यशाला की सभी...
Advertisement
कैथल (हप्र) :
द माइलस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में जिला स्तरीय स्टैम (साइंस, टैक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स) कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य अतुल शर्मा एवं ब्लॉक प्रभारिका पूनम वशिष्ठ के निर्देश अनुसार स्टैम कार्यशाला की सभी ने प्रशंसा की एवं इसको सीबीएसई द्वारा स्थापित सराहनीय कार्य कहा गया है। डीटीसी, डीडीटीसी और सहयोगी पदाधिकारी डीन ईआर विरेन्द्र भारद्वाज नीलम यूनिवर्सिटी के सहयोग से हुई वर्कशॉप में 18 स्कूलों के 40 अध्यापकों ने भाग लिया। वर्कशॉप में हर टीचर ने स्टैम का सेंपल प्रेजेंटेशन दिया। निर्णायक शासकीय के तौर पर ईआर विरेन्द्र भारद्वाज व डाॅ. रिशिता मौजूद रहे। कार्यशाला में कई सीबीएसई विद्यालयों ने भाग लिया एवं स्टैम की मूलभूत अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से सीखा।
Advertisement
Advertisement