केएम कॉलेज में स्टेम वर्कशॉप आयोजित
कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. मीनू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का समय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर परिवर्तन का दौर है और अध्यापकों को नई तकनीकों से सुसज्जित होना आवश्यक है। मुख्यातिथि आईएएस अशोक गर्ग ने कहा कि आज का युग विज्ञान और तकनीक का युग है।
विद्यार्थियों में अगर बचपन से ही खोज, प्रयोग और नवाचार की भावना विकसित की जाए, तो वे समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकते हैं। स्टेम शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को रटने की बजाय सोचने और समझने की क्षमता देना है। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चे समान रूप से तकनीकी शिक्षा का लाभ उठा सकें।
आईएएस अशोक गर्ग और एसडीएम जगदीश चंद्र को कॉलेज प्रशासन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर बीइओ डॉ. राजेन्द्र आजाद, पूर्व प्रधानाचार्य मांगे राम, प्रधानाचार्य बलजीत गोयत, डॉ. भूप सिंह, संतोष, संतरों, पवन गुप्ता, राजेश कुमार, विक्रान्त शर्मा, विरेन्द्र मलिक, रविंद्र मित्तल, मुकेश नैन,सत्यवीर, वजीर दलाल सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
