Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केएम कॉलेज में स्टेम वर्कशॉप आयोजित

केएम कॉलेज के सभागार में मंगलवार को स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गयी। इसमें हिसार मंडल के आयुक्त आईएएस अशोक गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। शिक्षा में आधुनिकता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के केएम कॉलेज में हिसार मंडल के आयुक्त आईएएस अशोक गर्ग का स्वागत करतीं प्रधानाचार्या डॉ. मीनू सिंह व अन्य। -निस
Advertisement
केएम कॉलेज के सभागार में मंगलवार को स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गयी। इसमें हिसार मंडल के आयुक्त आईएएस अशोक गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। शिक्षा में आधुनिकता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में उपमंडल नरवाना के सभी स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। एसडीएम जगदीश चंद्र भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।

कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. मीनू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का समय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर परिवर्तन का दौर है और अध्यापकों को नई तकनीकों से सुसज्जित होना आवश्यक है। मुख्यातिथि आईएएस अशोक गर्ग ने कहा कि आज का युग विज्ञान और तकनीक का युग है।

Advertisement

विद्यार्थियों में अगर बचपन से ही खोज, प्रयोग और नवाचार की भावना विकसित की जाए, तो वे समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकते हैं। स्टेम शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को रटने की बजाय सोचने और समझने की क्षमता देना है। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चे समान रूप से तकनीकी शिक्षा का लाभ उठा सकें।

Advertisement

आईएएस अशोक गर्ग और एसडीएम जगदीश चंद्र को कॉलेज प्रशासन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बीइओ डॉ. राजेन्द्र आजाद, पूर्व प्रधानाचार्य मांगे राम, प्रधानाचार्य बलजीत गोयत, डॉ. भूप सिंह, संतोष, संतरों, पवन गुप्ता, राजेश कुमार, विक्रान्त शर्मा, विरेन्द्र मलिक, रविंद्र मित्तल, मुकेश नैन,सत्यवीर, वजीर दलाल सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।

Advertisement
×