मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौक पर सर छोटू राम की प्रतिमा स्थापित

कैथल (हप्र) नवग्रह चौक के निकट समाज के लोगों ने बुधवार को नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन चौक पर सर छोटू राम की प्रतिमा स्थापित की गई है। समाज के लोगों ने सांसद रणदीप सुरजेवाला से मिलकर यहां मूर्ति रखवाए जाने...
कैथल में नवनिर्माणाधीन चौक पर सर छोटू राम की प्रतिमा स्थापना करते लोग। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

नवग्रह चौक के निकट समाज के लोगों ने बुधवार को नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन चौक पर सर छोटू राम की प्रतिमा स्थापित की गई है। समाज के लोगों ने सांसद रणदीप सुरजेवाला से मिलकर यहां मूर्ति रखवाए जाने का अनुरोध किया था। मूर्ति सौंपी जाने पर समाजसेवी जगरूप ढुल व अन्य ने सुरजेवाला का आभार जताया। इस दौरान रोशन लाल पाडला ने कहा कि छोटू राम किसान, मजदूर व कमेरा वर्ग के सच्चे सिपाही थे। सर छोटू राम की यह मूर्ति हमें उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान करती है। इस अवसर पर जगरूप ढुल, सूरज सहारण, बालकू राम, केशा राम प्योदा, सेवा सिंह कुलतारन, धर्मबीर केमिस्ट, प्रदीप कुंडू, नगर पार्षद नरेश गोगिया, निजी सचिव कपिल बंसल, जसविंद्र मलिक आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments