प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर, गुंडों के राज से जनता सहमी : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को विश्वकर्मा चौक कैथल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि आज हरियाणा में लगभग 80 गैंग सक्रिय रूप से ऑपरेट कर रहे हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और गोल्डी बराड़ जैसे कुख्यात गैंग शामिल हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने के बजाय आंख मूंदकर बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और जनता असुरक्षित और भयभीत जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों का शासन इस कदर बढ़ गया है कि अब चलती बस की सवारियों तक पर हमले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कहा कि जिस विधानसभा से सीएम आते हैं, वहीं पर दो-दो वारदातें हो चुकी हैं। करनाल और यमुनानगर की घटनाएं इसका सबूत हैं कि सरकार की पकड़ कानून व्यवस्था पर पूरी तरह ढीली हो चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज हरियाणा में जनता घरों में सहमी बैठी है और गुंडे सड़कों पर शासन कर रहे हैं। इस मौके पर सुदीप सुरजेवाला, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड, प्रधान सतनारायण जांगड़ा, सचिव वीरभान धीमान, कोषाध्यक्ष सुरेश पांचाल, संयोजक रामकुमार जांगड़ा, ज्ञानी राम जांगड़ा, देशराज धीमान, सतपाल धीमान, प्रकाश पांचाल, कश्मीरी पांचाल, रिंकू पांचाल, रमेश जांगड़ा, कृष्ण जांगड़ा, तरसेम धीमान, जयदेव धीमान मौजूद रहे।
