प्रदेश स्तरीय योग मैराथन कल, सीएम देंगे हरी झंडी, टॉप-20 विजेता होंगे सम्मानित
पिपली (कुरुक्षेत्र), 13 जून (निस)
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा बनाने की दिशा में 15 जून को सुबह 6 बजे कुरुक्षेत्र मंे ब्रह्मसरोवर पर प्रदेश स्तरीय योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी 5 किलोमीटर योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अब तक 10 हजार युवाओं योग मैराथन के लिए आवेदन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशा से दूर करना है। डीसी नेहा सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में योग मैराथन की तैयारियों को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि जिन युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लेना है वो गूगल फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, उनके लिए 15 जून को सुबह 5:30 बजे तक आवेदन करवाने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि योग मैराथन के टॉप-20 विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 10 पुरस्कार पुरुष वर्ग और 10 पुरस्कार महिला वर्ग के लिए तय किए गए हैं। प्रत्येक वर्ग में पहला इनाम 51 हजार, दूसरा 31 हजार, तीसरा 21 हजार और 7 अन्य को 10-10 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजेताओं का चयन करने के लिए खेल विभाग के कोच व अन्य स्टाफ की ड्यूटी जज के तौर पर लगाई जाएगी।
योग दिवस पर 21 जून को बनेंगे नए कीर्तिमान
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कई नये कीर्तिमान स्थापित किये जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि और योग गुरु स्वामी रामदेव अध्यक्षता करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग महोत्सव बनाते हुए जन मानस को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जून को अनुशासन और प्रोटोकॉल के साथ योग करके गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना है, इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन भी कर दिया है। सभी ने मिलकर इस रिकॉर्ड को बनाने में अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड को 100 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक हजार नागरिकों को योग के लिए बैठाया जाएगा। मेला ग्राउंड में जिलाभर के स्कूलों की छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बिठाए जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों से करीब 37 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं ने करीब 40 हजार योग साधकों को लेकर आने की तैयारी है।