कुरुक्षेत्र में 25 को होगा राज्य स्तरीय शहीदी समागम : अरोड़ा
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व नगर निगम के आयुक्त महावीर प्रसाद ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय शहीदी समागम की तैयारियों को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों व प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा...
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व नगर निगम के आयुक्त महावीर प्रसाद ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय शहीदी समागम की तैयारियों को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों व प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत समागम में पहुंचेगी।
निगम आयुक्त महावीर प्रसाद ने शहीदी दिवस समागम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समागम में शामिल कोई भी संगत, अधिकारी व कर्मचारी शराब, बीड़ी, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डिप्टी सीईओ जिला परिषद जसविंदर सिंह, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

