अम्बाला शहर में राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव 28 को
अम्बाला शहर में राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव 28 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस सारी व्यावस्था को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यक्रम के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियां करने बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ साथ अम्बाला शहर में ही आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार समारोह में शिरकत करेंगे तथा अम्बाला शहर बस स्टैंड के नजदीक पार्किंग का तथा विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, एसडीएम शिवजीत भारती, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।