राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता : हरनामपुरा स्कूल की लड़कियाें ने जीती ओवरऑल ट्राफी
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हरनामपुरा स्कूल की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर जींद को चैंपियन बना दिया। यह प्रतियोगिता 2025-26 के लिए अंडर-11 क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें लड़कियों...
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हरनामपुरा स्कूल की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर जींद को चैंपियन बना दिया। यह प्रतियोगिता 2025-26 के लिए अंडर-11 क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें लड़कियों ने समूहगान, एकल नृत्य, और समूह नृत्य में भाग लिया। खासतौर पर, समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त करके उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इससे पहले भी, हरनामपुरा स्कूल की छात्राओं ने पिछले वर्ष समूहगान में राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और स्कॉलर रोजरी स्कूल, बोहर के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मेडल पहनाकर और ओवरऑल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी जींद, रोहताश वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र आजाद ने टीम और स्टाफ को बधाई दी।
विद्यालय के मुख्याध्यापक अनन्तपाल नैन ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। टीम इंचार्ज देवेंद्र मोर, म्यूजिशियन शीलू, ढोलक वादक पंकज, कोरियोग्राफर दीपक खन्ना और सोमनाथ ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

