ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

क्वांटम युग के आगाज को लेकर होंगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं

विद्यार्थियों की प्रतिभा काे मिलेगा नया मुकाम
Advertisement

जिले के आठवीं से दसवीं के विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम द्वारा छात्रों को नया मंच करने का अवसर प्रदान किया है। साइंस सेमिनार प्रतियोगिता में इस वर्ष क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 10 अगस्त से पहले खंड स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करें और प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों का परिणाम 10 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजे। इसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तर के विजेता सितंबर के प्रथम सप्ताह में गुरुग्राम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे और अंत में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 30 अक्तूबर को विश्वेषरैया औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय बेंगलुरु में संपन्न होगी।

Advertisement
Advertisement