बरसात रूपी प्राकृतिक आपदा के दौरान राज्य सरकार किसानों के साथ : बेदी
उन्होंने किसानों को यह आश्वासन सोमवार को उझाना के बुर्जी नम्बर 85 पर लगे पम्पसेट का दौरा करने उपरांत दिया। उन्होंने धमतान डिस्ट्रीब्यूटरी पर संचालित इस पम्पसेट का अधिकारियों की टीम के साथ मौका मुआयना किया और जल निकासी के कार्य का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मौके पर मौजूद उझाना सहित आस-पास के गांवों से आए हुए किसानों से भी बात की और बरसात की वजह से हो रहे फसल नुकसान के बारे में जाना।
उन्होंने किसानों, मजदूरों सहित आमजन से अनुरोध किया कि वे इन विपरीत हालात में संयम व भाईचारा बनाए रखें। इस अवसर पर रिछपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश गोयल, मोहनलाल गर्ग, हंसराज समैण, भगवती प्रसाद बागडी, ईश्वर गोयल, एडवोकेट राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मवीर बात्ता, वीरेन्द्र नैन, विकेश तागरा, मनोज कुमार, संजय बल्हारा, जसबीर नैन, पुरुषोत्तम आर्य सहित अनेक ग्रामीण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।