खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : गौरव गौतम
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार का विजन है कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य खेल नर्सरियों की संख्या को बढ़ाकर तीन हजार करना है, ताकि प्रत्येक गांव से युवा प्रतिभाओं को खोजा जा सके।
खेल मंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हैंडबॉल खेल नर्सरी बड़ौता में आयोजित कार्यकम में बोल रहे थे। इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी बबीता फोगाट भी उपस्थित रहीं। खेल मंत्री गौरव व बबीता फोगाट ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई।