शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : कश्यप
विधायक ने बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पंहुचने पर प्रिंसिपल ज्योति खुराना व स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंगा प्रस्तुतियां दी।
विधायक रामकुमार कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिये मेधावी छात्रों के लिये कईं छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार की सुपर-100 योजना सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। विधायक रामकुमार कश्यप ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को 500-500 रुपये का नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। विधायक ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र कुमार, पार्षद शशि कांता, पार्षद अनिल वोहरा, सुमित सैनी, सुभाष खेड़ा, पंकज, बृजपाल, सतीश, राजेश, अशोक, वीना महला मौजूद रहे।

