मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्रामीणों को दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक ने जिले के गांव बिहोली तहसील बापौली में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत कैंप लगाया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पंकज सेतिया, स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय...
पानीपत में रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट करते एसबीआई के उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार। -वाप्र
Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक ने जिले के गांव बिहोली तहसील बापौली में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत कैंप लगाया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पंकज सेतिया, स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार सहित मुख्य प्रबंधक प्रवीन मौजूद रहे। कैंप में उपस्थित लोगों को वित्तीय समावेशन के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, जन-धन खाता, बैंकिंग सुविधाओं व साइबर धोखाधड़ी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कैंप में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिकारियों से प्रश्न पूछे। अधिकारियों ने ग्रामीणओं की जिज्ञासाओं के जवाब दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय प्रबंधक पानीपत ने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगाए जाएंगे ताकि लोग बैंकिंग के प्रति जागरूक हो सकें।

Advertisement

Advertisement
Show comments