भ्रष्टाचार मामले में स्टेट एसीबी ने दर्ज किये चार पार्षदों के बयान
नगरपालिका चीका में भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत के बाद शुक्रवार को स्टेट एबीसी के तीन अधिकारियों की टीम एसडीओ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में चीका पहुंची। इस टीम ने सबसे पहले नगरपालिका का रिकार्ड खंगाला और कुछ रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान शहर के चार पार्षदों ने एसीबी टीम के समक्ष अपने बयान भी कलमबंद करवाए। टीम ने उन स्थानों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया जहां पर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार होने की शिकायतें मिली थी। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री के सैंपल भी लिए। सैंपल भरने की कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद तीर्थ राम, सिंगारा सिंह, मियां राम, बलवान आदि ने बताया कि उनके वार्ड में गली एक बार भी नहीं बनी जबकि उनके बिल कई -कई बार पास करवा लिए गए हैं। जांच के दौरान लगभग 200 फुट लंबी एक ऐसी गली भी अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई जिसके बिल तो पास करवा लिए गए लेकिन आज तक गली नहीं बनाई गई। वार्ड नंबर 2 के पार्षद दलबीर सीड़ा ने बताया कि पिछले तीन सालों में नगरपालिका चीका में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया गया जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुए।